बैसाखी पर नहीं सजेंगे गुरुद्वारे, टीवी पर लाइव कीर्तन सुनेंगी संगतें

बैसाखी पर नहीं सजेंगे गुरुद्वारे, टीवी पर लाइव कीर्तन सुनेंगी संगतें - कोरोना महामारी के चलते लिया फैसला, घर पर होगी गुरु की अरदास -गुरुद्वारे में श्री अखंड साहिब का लगेगा भोग, संगतों से गुरुद्वारा न जाने की अपील माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। सिख समुदाय आगामी 13 अप्रैल को आने वाले बैसाखी पर्व को इस बार घरों में ही मनाएगा। गुरुद्वारों में सिर्फ श्री अखंड साहिब के भोग डाले जाएंगे। कोई कीर्तन नहीं होगा। संगतें घरों पर रहकर टीवी में कीर्तन का लाइव प्रसारण सुनेंगी। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त ने 13 अप्रैल को 552वें खालसा साजना दिवस पर गुरुद्वारों में कोई कार्यक्रम न करने को कहा है। संगतों से भी गुरुद्वारा न जाने की अपील की है। कहा कि टीवी में गुरुद्वारा से सबद कीर्तन का लाइव प्रसारण चलेगा। संगतें कीर्तन को सुनकर ही गुरु की अरदास करें और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। कहा कि पांचों तख्तों के जत्थेदारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मिलकर यह फैसला लिया। गौरव